अपने ही क्रिकेटर दोस्त की वाइफ से की थी शादी, अब बन गए हैं तीसरी बार पिता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में एक दोस्त को दूसरे दोस्त की गर्लफ्रेंड या वाइफ से अफेयर या शादी करते हुए तो देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में भी कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है। ऐसा ही वाकया मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच भी हुआ था। दोनों ही अच्छे क्रिकेटर भी हैं और कभी अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे, लेकिन आज दोनों एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते। कारण है कि मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक की वाइफ के साथ अफेयर चलाया और फिर शादी भी की। अब दिनेश कार्तिक की एक्स वाइफ मुरली विजय की पत्नी हैं और मुरली विजय अब तीसरे बार पिता बन गए हैं।
सोमवार को मुरली विजय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बड़ा बेटा अपने छोटे भाई को गोद में लिए खड़ा है। इस फोटो को शेयर करते हुए मुरली विजय ने कैप्शन में लिखा है, "दो रॉकस्टार!! एक-दूसरे को दुनिया से इंट्रोड्यूस करवाते हुए। Wow feeling!!" इससे पहले दिनेश कार्तिक की एक्स वाइफ और मुरली विजय की पत्नी निकिता ने भी इंस्टाग्राम पर "बेबी बंप" के साथ कुछ फोटो शेयर की थी। इस फोटो में निकिता के साथ उनके दोनों बच्चे भी दिखाई दे रहे थे।
अपने ही दोस्त की वाइफ से की शादी
मुरली विजय और निकिता की शादी उस दौर की सबसे विवादित शादी थी, क्योंकि मुरली विजय ने अपने बचपन के दोस्त और साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ से शादी की थी। अपने दोस्त और वाइफ निकिता के अफेयर की बात पता चलने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता को तलाक दे दिया। तलाक के बाद ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली और बाद में 2015 में दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।
गुपचुप तरीके से चला था अफेयर
बताया जाता है कि 2012 के IPL के दौरान दिनेश कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी दौरान मुरली विजय और निकिता की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच अफेयर शुरू हुआ और दोनों एक-दूसरे से गुपचुप तरीके से मिलने लगे। कई दिनों तक तो दोनों ऐसे ही चुपचाप एक-दूसरे को डेट करते रहे लेकिन एक दिन दिनेश कार्तिक को दोनों के अफेयर के बारे में पता चल गया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने आनन-फानन में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। दिनेश कार्तिक ने जिस वक्त अपनी वाइफ को तलाक दिया। तलाक मिलते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।
तलाक के वक्त प्रेग्नेंट थी निकिता
दिनेश कार्तिक ने जब अपनी वाइफ को तलाक दिया, उस वक्त निकिता प्रेग्नेंट थी। दिनेश कार्तिक से तलाक मिलने के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली। मुरली विजय से शादी के बाद निकिता ने दिनेश कार्तिक के बच्चे को जन्म भी दिया, लेकिन कार्तिक ने फिर कभी अपने बच्चे पर हक जताने की कोशिश भी नहीं की। इसके बाद मुरली विजय और निकिता की एक बेटी भी हुई और इसके बाद निकिता ने एक और लड़के को जन्म दिया है, जिसकी फोटो मुरली विजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। मुरली विजय तीसरी बार पिता बनें हैं। उनके बड़े बेटे का नाम नीरव और छोटी बेटी का नाम इवा है। आपको बता दें कि तलाक के दौरान निकिता के पेट में नीरव ही था।
कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से कर ली शादी
निकिता को तलाक देने के बाद दिनेश कार्तिक की लाइफ में इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री हुई। दोनों की मुलाकात 2013 में उस वक्त हुई, जब कार्तिक बुरे दौर से गुजर रहे थे। दीपिका ने कार्तिक को बुरे दौर में काफी सपोर्ट किया। इसके बाद कार्तिक और दीपिका के बीच करीब 2 साल तक अफेयर चला। 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अगस्त 2015 में शादी कर ली। दीपिका क्रिश्चियन फैमिली से आती है, जबकि दिनेश कार्तिक हिंदू हैं। ऐसे में दोनों ने पहले क्रिश्चियन और फिर हिंदू रीती-रिवाज से शादी की।
Created On :   4 Oct 2017 9:04 AM IST