- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Mustafizur did not get a place in Bangladesh team for Rawalpindi Test
दैनिक भास्कर हिंदी: रावलपिंडी टेस्ट के लिए मुस्ताफिजुर को नहीं मिली बांग्लादेश टीम में जगह

हाईलाइट
- रावलपिंडी टेस्ट के लिए मुस्ताफिजुर को नहीं मिली बांग्लादेश टीम में जगह
रावलपिंडी, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के साथ साथ फरवरी से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेशी टीम में जगह नहीं मिली है।
रहमान को भारत के साथ नवम्बर में हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह खराब फार्म के कारण नहीं खेल सके थे।
आईसीसी ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन के हवाले से लिखा है, मुस्ताफिजुर को खराब फार्म के कारण टेस्ट टीम से हटा दिया गया है।
इस मैच के लिए ओपनर इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम और स्पिनर मेहेदी हसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।
तमीम इकबाल की हालांकि टीम में वापसी हुई है। वह बच्चे के जन्म के कारण भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीाज में नहीं खेल सके थे। बीसीबी ने इस मैच के लिए नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार को भी वापस बुलाया है।
बांग्लादेश टीम चार फरवरी को रावलपिंडी के लिए रवाना होगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पीबीएल-5 : चेन्नई ने रोमांचक मैच में अवध को 4-3 से दी मात
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व प्रेमी की पत्नी ने गुप्तांग में डाली मिर्ची
दैनिक भास्कर हिंदी: आईसीसी रैंकिंग : वुड, डी कॉक को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा
दैनिक भास्कर हिंदी: शार्दूल, शमी ने बताया आखिरी ओवर में क्या चल रहा था
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित