शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों के लिए पेफी का 10 दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम सम्पन्न

Pefis 10-day train the trainer program for physical teachers, trainers completed
शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों के लिए पेफी का 10 दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम सम्पन्न
शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों के लिए पेफी का 10 दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम सम्पन्न
हाईलाइट
  • शारीरिक शिक्षकों
  • प्रशिक्षकों के लिए पेफी का 10 दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम सम्पन्न

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के सहयोग से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के द्वारा आयोजित दस दिवसीय ऑनलाइन ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम का समापन हो गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्रालय के उप सचिव सुनील गर्ग ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय के द्वारा देश भर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में पेफी के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय है जिसके माध्यम से देश भर के शारीरिक शिक्षक और खेल प्रशिक्षक लाभान्वित हुए हैं।

ज्ञात हो कि 2 नवंबर से चलने वाले इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में कुल 20 लेक्च र हुए जिनमें खेल एवं खिलाड़ियों को कैसे बेहतर ट्रेनिंग दी जा सकती है, इस पर चर्चा हुई।

अंतिम दिन के प्रथम सत्र में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के पूर्व निदेशक डॉ. अरुण कुमार उप्पल ने टारगेट ट्रेनिंग जोन और लोड रिकवरी रेश्यो पर अपना व्याख्यान दिया।

द्वितीय सत्र में भारतीय खेल प्राधिकरण की हाई परफॉर्मेंस मैनेजर पूनम बेनीवाल ने कैसे स्पोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्लानिंग और आयोजन करते है, इस विषय पर संवाद किया ।

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर पीयूष जैन ने बताया के इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शारीरिक शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों की नॉलेज को बढ़ाया गया है जिससे कि वह अपने अंडर में आने वाले खिलाड़ियों और अच्छे से प्रशिक्षित कर पाए कार्यक्रम में पूरे देश भर से 5000 से अधिक शारीरिक शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।

जेएनएस

Created On :   13 Nov 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story