कोहली पर दिए गए बयान पर क्लार्क से सहमत नहीं हैं पेन
डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में कहा था कि उनके देश के खिलाड़ी आईपीएल अनुबंध हासिल करने के प्रयास में कोहली से उलझते नहीं हैं। क्लार्क के इस बयान की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भर्त्सना की है।
पेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो ेसे कहा, मैंने नहीं देखा कि बहुत ज्यादा लोग कोहली से अच्छा व्यवहार करते हैं और उन्हें आउट करने की कोशिश नहीं करते। भारत ने 2018 में आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया को ही टेस्ट सीरीज 2-1 से हराया था। पेन ने कहा, मुझे लगता है कि जिसके भी हाथ में गेद थी और जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, सभी उस समय मैच जीतना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि कौन उनसे बच रहा था, लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते थे जिससे उनके साथ लड़ाई हो क्योंकि वह ऐसी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं।
Created On :   9 April 2020 6:30 PM IST