पेरी की होगी सर्जरी, 6 महीने खेल से रहेंगी दूर

Perry will undergo surgery, will be away from sports for 6 months
पेरी की होगी सर्जरी, 6 महीने खेल से रहेंगी दूर
पेरी की होगी सर्जरी, 6 महीने खेल से रहेंगी दूर
हाईलाइट
  • पेरी की होगी सर्जरी
  • 6 महीने खेल से रहेंगी दूर

मेलबर्न, 7 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब सर्जरी से गुजरेगी और फिर से वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी।

पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं और फिर वह उसी समय मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं।

29 साल की पेरी फिर बाद में टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गई थीं और अब वह रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगी।

पेरी ने आस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी-20 विश्व कप के सभी मुकाबले खेले हैं और अब यह पहली बार होगा कि टीम उनके बिना ही विश्व कप फाइनल में उतरेंगी।

पेरी ने शनिवार को कहा, समय अच्छा चल रहा है। मुझे यहां कल भी आना है और अगले सप्ताह भी क्योंकि मेरी सर्जरी होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंबे समय के लिए चोटिल हो गई।

पेरी ने कहा कि वह भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम और साथियों को सलाह देना जारी रखेंगी।

Created On :   7 March 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story