पीकेएल-7 : दूसरे हाफ में दमदार खेल से यूपी ने बुल्स को दी मात

PKL-7: UP beat the Bulls due to strong play in second half
पीकेएल-7 : दूसरे हाफ में दमदार खेल से यूपी ने बुल्स को दी मात
पीकेएल-7 : दूसरे हाफ में दमदार खेल से यूपी ने बुल्स को दी मात

ग्रेटर नोएडा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें संस्करण में शुक्रवार को अंतिम लीग मैच में बेंगलुरू बुल्स को 12 अंकों के अंतर से मात देते हुए लीग चरण का अंत पहले स्थान के साथ किया।

यूपी ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बुल्स को 45-33 से मात दी।

बेंगलुरू ने पहले हाफ की शुरुआत में दमदार खेल दिखाया। 10वें मिनट तक उसके पास 11-17 की बढ़त थी। पहले हाफ के अंत में यूपी ने अंकों के अंतर को कम किया, लेकिन वह फिर भी दो अंक से पीछे रह गई और बेंगलुरू ने पहले हाफ का अंत 22-20 के स्कोर के साथ किया।

पहले हाफ के अंत में यूपी को जो लय मिली थी, उसे दूसरे हाफ में उसने कायम रखा। वह 23वें मिनट में 27-25 से आगे हो गई। यहां से यूपी ने मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक लेकर मैच अपने नाम कर ले गई।

यूपी के लिए श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने नौ-नौ अंक लिए। पवन सेहरावत ने बुल्स के लिए 13 अंक अपने खाते में डाले।

Created On :   12 Oct 2019 12:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story