प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने विला को 2-1 से हराया

Premier League: Liverpool beat Villa 2-1
प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने विला को 2-1 से हराया
प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने विला को 2-1 से हराया

बर्मिघम, 3 नवंबर (आईएएनएस)। सादियो माने के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में एस्टन विला को 2-1 से हरा दिया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, महमूद हसन ने 21वें मिनट में ही गोल दागकर विला को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। मेजबान टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ के 87वें मिनट तक क कामय रखा।

हालांकि 87वें मिनट में एंडी रोबर्टसन की गोल की मदद से लिवरपूल ने मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। रोबर्टसन ने यह गोल माने की मदद से किया। लिवरपूल की टीम इस ड्रॉ से संतुष्ट नहीं थी और उसने मैच समाप्ति से दो मिनट पहले ही माने के गोल की मदद से 2-1 से जीत अपने नाम कर ली।

लिवरपूल की टीम अब अगले सप्ताह मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की मेजबानी करेगी।

Created On :   3 Nov 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story