रांची टेस्ट : भारत की खराब शुरुआत, लंच तक गंवाए तीन विकेट
रांची, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत की शुरुआत खराब रही है।
मेजबान टीम ने पहले दिन लंच तक 71 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। मेजाबान टीम की शुरुआत खराब रही और 12 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10) के रूप में उसे पहला झटका लगा।
तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने अग्रवाल को आउट करने के बाद 16 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबादा का शिकार बने।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 38 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
Created On :   19 Oct 2019 12:00 PM IST