पोग्बा के लिए रियल के दरवाजे हमेशा खुले हैं : रामोस

मेड्रिड, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा कि फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा जैसे महान खिलाड़ियों के लिए उनके क्लब के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले पोग्बा 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले रियल में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने भी पोग्बा को अपने मुख्य टार्गेट बनाया था, लेकिन वह युनाइटेड में ही रहे।
गोल डॉट कॉम ने रामोस के हवाले से बताया, मैं समझता हूं कि रियल मेड्रिड ने पोग्बा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए हमेशा ही अपने दरवाजें खोलकर रखे हैं। मेरे लिए पोग्बा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
रामोस ने कहा, वह अलग हैं और उन्होंने जुवेंतस एवं मैनचेस्टर युनाइटेड में अपनी उपयोगिता साबित की है। मैं समझता हूं कि वह टीम में संतुलन लेकर आते हैं। वह अटैक के दौरान बेहद प्रभावशाली हैं और शारीरिक रूप से भी मजबूत हैं।
युनाइटेड की टीम ईपीएल में शनिवार को लेस्टर सिटी से भिड़ेगी जबकि स्पेनिश लीग में रियल का सामना लेवांते के खिलाफ होगा।
Created On :   10 Sep 2019 1:30 PM GMT