टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने रोहित

Rohit (lead-1) became the sixth Indian to score a century in both innings of Tests.
टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने रोहित
टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने रोहित

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि रोहित ने पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है और इसी के साथ वह बतौर सलामी बल्लेबाज पदार्पण करते हुए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

32 वर्षीय रोहित ने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली। भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह पांचवां शतक है। क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में रोहित का 177 रन सर्वोच्च स्कोर है।

रोहित से पहले अब तक विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं। हजारे ने एडिलेड में जनवरी 1948 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और 145 रन की पारी खेली थी। वहीं, गावस्कर ने सर्वाधिक तीन बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया है।

गावस्कर ने अप्रैल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220, नवंबर 1978 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 111 और 137 तथा दिसंबर 1978 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 और 182 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

द्रविड़ ने जनवरी 1999 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 और नाबाद 103 तथा मार्च 2005 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 110 और 135 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा कोहली ने दिसंबर 2014 में एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 और 141 जबकि रहाणे दिसंबर 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 और नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेल चुके हैं।

 

Created On :   5 Oct 2019 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story