कोरोनावायरस: चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स का कैम्प स्थगित

Royal Challengers camp postponed
कोरोनावायरस: चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स का कैम्प स्थगित
कोरोनावायरस: चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स का कैम्प स्थगित
हाईलाइट
  • रॉयल चैलेंजर्स का कैम्प स्थगित

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी अपने ट्रेनिंग कैम्प को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। यह कैम्प 21 मार्च से शुरू होना था। रॉयल चैलेंजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेंगलोर का 21 मार्च से शुरू होने वाला ट्रेनिंग कैम्प अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि वो स्वास्थ मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें।

फ्रेंचाइजी ने यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया है। इसी बीमारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल की शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी। कोरोनावायरस के कारण ही भारत सरकार ने 11 मार्च को कुछ अधिकारियों को छोड़कर विदेश से आने वाले सभी लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है।

 

Created On :   16 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story