सचिन ने वीडियो शेयर कर कहा, अपने आप को फिट और स्वस्थ रखें

Sachin shared the video and said, keep yourself fit and healthy
सचिन ने वीडियो शेयर कर कहा, अपने आप को फिट और स्वस्थ रखें
सचिन ने वीडियो शेयर कर कहा, अपने आप को फिट और स्वस्थ रखें

मुंबई, 7 जून, (आईएएनएस)। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना रस्सी कूदते हुए एक वीडियो शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया।

सचिन ने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं लेकिन लोगों को हार नहीं मानना चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए।

तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, यह लॉकडाउन हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहा है लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। कुछ न कुछ करते रहिए और अपने आप को फिट तथा स्वस्थ रखिए।

तेंदुलकर ने हाल ही में अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की भी अपील की थी। सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे हैं।

सचिन ने पोस्ट में कहा, निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की। मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया। उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं।

उन्होंने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें। वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता पिता को जरूरत है।

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story