साइना-प्रणॉय करेंगे थॉमस-उबेर कप में भारत का प्रतिनिधित्व

Saina, Prannoy to Spearhead Indias Challenge at Thomas and Uber Cup
साइना-प्रणॉय करेंगे थॉमस-उबेर कप में भारत का प्रतिनिधित्व
साइना-प्रणॉय करेंगे थॉमस-उबेर कप में भारत का प्रतिनिधित्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । 20 से 27 मई के बीच थाईलैंड और बैंकॉक में होने वाले थॉमस और उबेर कप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीमों का ऐलान कर दिया गया है। उबेर और थॉमस कप में भारतीय टीमें एचएस प्रणॉय और साइना नेहवाल के नेतृत्व में हिस्सा लेंगी। इस समय में प्रणॉय वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में आठवें और साइना नेहवाल 10वें नंबर पर हैं जो इसी महीने होने वाले इन टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों के दल को लीड करेंगे। 

 

 

Image result for saina-pranoy

 

थॉमस कप में एचएस प्रणॉय, उबेर कप में साइना करेंगी लीड

थॉमस कप के लिए एचएस प्रणॉय के साथ दुनिया में 18वीं रैंकिंग प्राप्त बीसाई प्रणीत, युवा खिलाड़ी समीर वर्मा और जूनियर वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी लक्ष्य सेन टीम में शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी एकल वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं उबेर कप में साइना नेहवाल के अलावा वैष्णवी जाक्का रेड्डी, कृष्णा प्रिया, अरुणा प्रभु और वैष्णवी भाले हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि साइना नेहवाल बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल और राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी भी थॉमस कप के पुरुष युगल वर्ग में शामिल है, श्लोक रामचंद्रन-एमआर अर्जुन की जोड़ी, संयम शुक्ला-अरुण जॉर्ज की जोड़ी भी थॉमस कप में हिस्सा लेगी। उबेर कप के महिला युगल वर्ग में जेमेघना, पूर्विशा राम, प्राजक्ता सावंत और संयोगिता घोरपड़े भी हिस्सा लेंगी। 


दोनों टूर्नामेंट्स के लिए टीमें इस प्रकार हैं- 
 
थॉमस कप के एकल वर्ग में- एचएस प्रणॉय, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा और लक्ष्य सेन हिस्सा लेंगे, जबकि युगल वर्ग में लोक रामचंद्रन-एमआर अर्जुन, संयम शुक्ला-अरुण जॉर्ज और मनु अत्री-बी सुमित रेड्डी अपना दम दिखाएंगे। 

 

उबेर कप के एकल वर्ग में दारोमदार स्टार शटलर साइना नेहवाल, वैष्णवी जाक्का रेड्डी, कृष्णा प्रिया, अरुणा प्रभु और वैष्णवी भाले पर होगा तो वहीं युगल वर्ग में जे मेघना-पूर्विशा राम, प्राजक्ता सावंत-संयोगिता घोरपड़े अपना जौहर दिखाएंगी । 

Created On :   9 May 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story