सानिया मिर्जा की चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में वापसी

Sania Mirza returns to Indian Fed Cup team after four years
सानिया मिर्जा की चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में वापसी
सानिया मिर्जा की चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है। सानिया की ब्रेक के बाद पहली बार टेनिस में वापसी हुई है। पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में सानिया के अलावा देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, रिया भाटिया (379), रुतुराज भोसले (466) और कर्मन कौर थांडी (568) भी शामिल हैं।

अंकिता भांबरी को टीम का कोच चुना गया है। जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम का नेतृत्व करेंगे। सौजन्या बावेसटी बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रहेंगी। सानिया ने 2017 में टेनिस से ब्रेक ले लिया था। वह फेड कप में पिछली बार 2016 में खेली थी। सानिया अब यूकेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

Created On :   25 Dec 2019 4:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story