वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शोएब मलिक

Shoaib Malik plans to retire from ODIs cricket after 2019 World Cup
वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शोएब मलिक
वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शोएब मलिक
हाईलाइट
  • शोएब मलिक 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वन-डे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
  • शोएब मलिक साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
  • अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शोएब मलिक ने कहा है कि वो 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वन-डे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। शोएब मलिक साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मलिक ने मलिक ने 1999 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शारजाह में वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था।

 

Image result for shoaib malik


"केवल एक खिताब जीतना बाकी है"

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शोएब मलिक ने साल 2019 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लिए लक्ष्य तय कर रखे हैं और 2019 का वर्ल्ड कप भी उनमें से एक है। साल 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में मेरे करियर में पहले ही दो खिताब हैं और अब केवल यही एक खिताब बाकी है। संन्यास का ऐलान करते हुए शोएब ने ये भी कहा कि अगर वो फिट रहे तो टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे लेकिन इस बात का फैसला भी उसी वक्त होगा। शोएब मलिक पाकिस्तान के सफल ऑलराउंडरों में से एक हैं और उन्होंने कई बार पाकिस्तान की टीम को मुश्किल वक्त में हार से बचाया है। मलिक ने पाकिस्तान के लिए अब तक 261 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.22 के औसत से 6 हजार 975 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। मलिक ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और उनके नाम 261 मैचों में 154 विकेट भी दर्ज हैं। 

 

Related image

 

शोएब मलिक भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति हैं, दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी। इन दिनों सानिया प्रेग्नेंट हैं और शोएब जल्द ही पिता बनने वाले हैं, सानिया की प्रेग्नेेंसी के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की चर्चाएं होती रहती हैं। 

Created On :   28 Jun 2018 7:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story