Watch: श्रेयस अय्यर ने शेयर किया बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय भारत में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन है और ऐसे में खिलाड़ी घर में कैद रहते हुए अपनी रचनात्कमता का भरपूर परिचय दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी जादुई कला को दिखा रहे हैं।
भारत की सीमित ओवरों की टीम के नंबर-4 के बल्लेबाज अय्यर अपने बल्ले से टेनिस गेंद को मारते हैं तो वह उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकरा एक अलमारी में रखे एक गिलास में जाती है। अय्यर ने इस वीडियो के अंत में कहा, यह जादू है या हकीकत। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, बल्लेबाजी अभ्यास। अगर हालात सामान्य होते तो अय्ययर इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे होते।
Batting practice done right pic.twitter.com/GD5NithMO4
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) May 30, 2020
Created On :   31 May 2020 5:30 PM IST