AUS VS IND: भारत के खिलाफ वनडे सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ

Smith became the fourth batsman to score a one-day hat-trick against India
AUS VS IND: भारत के खिलाफ वनडे सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ
AUS VS IND: भारत के खिलाफ वनडे सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ
हाईलाइट
  • भारत के खिलाफ वनडे सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ

डिजिटल डेस्क, सिडनी। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले स्मिथ ने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जो इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था, उसमें स्मिथ ने 105 रन बनाए थे। रविवार को उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे में 104 रनों का पारी खेली और भारत के खिलाफ वनडे में अपना लगातार तीसरा शतक जमाया।

स्मिथ से पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने 1982-82 में, पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने 2012-13 में और क्विंटन डी कॉक ने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जमाने का कारनामा किया था। स्मिथ ने इस मैच में 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पिछले मैच में भी इतनी ही गेंदों पर शतक पूरा किया था। इसी के साथ वह आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ग्लैन मैक्सवेल ने सिडनी में ही श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों पर जमाया था। दूसरे नंबर पर जेम्स फॉलक्नर हैं जिन्होंने 2015 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक जमाया था।

Created On :   29 Nov 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story