क्रिकेट: जहीर ने कहा, टीम की मजबूत बेंच स्ट्रैंग्थ चोटों में मददगार

Teams strong bench strength helps in injuries: Zaheer
क्रिकेट: जहीर ने कहा, टीम की मजबूत बेंच स्ट्रैंग्थ चोटों में मददगार
क्रिकेट: जहीर ने कहा, टीम की मजबूत बेंच स्ट्रैंग्थ चोटों में मददगार
हाईलाइट
  • टीम की मजबूत बेंच स्ट्रैंग्थ चोटों में मददगार : जहीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लगता है कि टीम के पास इस समय मजबूत बेंच स्ट्रेंग्थ है और इसलिए हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा और अब रोहित शर्मा के चोटिल होने का टीम पर ज्यादा असर नहीं होगा। पांड्या और ईशांत पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं और अब रोहित शर्मा का नाम इस फेहरिस्त में नया है। जहीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, पिछली सीरीज का परिणाम क्या था? यह टीम को वहां एक साथ रखने की बात है। इस टीम की इस समय खासियत यही है। किसी भी टीम की ताकत उसकी बेंच स्ट्रेंग्थ से पहचानी जाती है। हम इस समय उस स्थिति में हैं जहां हमारे पास प्रतिभा और खिलाड़ियों का पूल बहुत बड़ा है।

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, रोल अलग-अलग लोगों में साझा किया जाता है। एक टीम के तौर पर हम इस समय बेहतरीन स्थिति में हैं। जहीर ने साथ ही कहा कि उन्होंने पांड्या से बात की है और उन्हें जल्दबाजी न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, मैंने उनसे बात की है। मैं यह बात हर उस खिलाड़ी से कह सकता हूं जो चोट से जूझ रहा हो। जब आप खेलते नहीं तो काफी बुरा लगता है लेकिन यह जरूरी है कि आप धैर्य रखें और चीजें अपने नियंत्रण में रखें। यह अपने शरीर की आवाज सुनने की बात है। उन्होंने कहा, आपको इस प्रक्रिया के दौरान धैर्य रखना होता है और टीम, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, ट्रेनर्स की बात सुननी होती है। यही लोग होते हैं जिनसे बात की जाती है।

 

Created On :   3 Feb 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story