Shanghai Masters : नोवाक जोकोविच तीसरे राउंड में पहुंचे, डेनिस को हराया
डिजिटल शंघाई। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स के दूसरे दौर में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविच ने कनाडा के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। अगले दौर में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और हाल ही में जापान ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविच का सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी ने फ्रांस के लुकास पाउइले को 7-5, 6-3 से हराया।
पिछले सप्ताह चीन ओपन की ट्रॉफी उठाने वाले आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने स्पेन के पाब्लो कारेने बुस्ता को 7-6 (7-3) 6-3 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई। ग्रीस से युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी अपना मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स अगुर एलियासिमे को मात दी। सितसिपास फेलिक्स को जूनियर स्तर पर कभी हरा नहीं पाए थे। इस बार सितसिपास ने 7-6 (7-3) 7-6 (7-3) से जीत हासिल की।
Created On :   10 Oct 2019 1:30 PM IST