टेनिस : उदित, ध्रुव जूनियर फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Tennis: Udit, Dhruv in the quarter-finals of Junior Fenesta Open
टेनिस : उदित, ध्रुव जूनियर फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में
टेनिस : उदित, ध्रुव जूनियर फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उदित गोगोई और ध्रुव टांगरी ने यहां जारी फेनेस्टा ओपन जूनियर नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-16 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दूसरी सीड उदित ने बुधवार को अर्गिया यादव को 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अर्गिया ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में दक्ष प्रसाद को 6-1, 6-2 से मात दी।

इसी वर्ग में दूसरी सीड अरुणवा मजूूमदार ने शफात अली असगर को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। इसके अलावा मानस धामने ने आर्यन अरोड़ा को 6-4, 6-4 से हराया।

लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में दूसरी सीड श्रुती अहलावत ने हन्नान नागपाल को 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पांचवीं सीड नंदिनी दीक्षित ने नियति कुकरेटी को 6-1, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

Created On :   9 Oct 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story