- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Tripura under-19 female cricketer found dead in her room
दैनिक भास्कर हिंदी: त्रिपुरा की अंडर-19 महिला क्रिकेटर अपने कमरे में मृत पाई गई

हाईलाइट
- त्रिपुरा की अंडर-19 महिला क्रिकेटर अपने कमरे में मृत पाई गई
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। त्रिपुरा की अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग मंगलवार को अपने आवास पर मृत पाई गई। त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव तिमिर चंदा ने इसकी पुष्टि की है। चंदा ने अगरतला से आईएएनएस से कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अब भी हैरान हूं। उनकी मौत के कारणों का तो पता नहीं, लेकिन पिछले सीजन तक वह पूरी तरह से ठीक थी। उनके परिवार में कोई मुद्दा था या नहीं, यह हम नहीं कह सकते। हमने आनलाइन क्लास का भी आयोजन किया था और हमने वहां भी कुछ गलत नहीं पाया था।
अयंती चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और वह पिछले एक साल से त्रिपुरा की अंडर-19 महिला टीम की सदस्य थीं । वह राज्य की ओर से अंडर-23 आयु वर्ग के टी20 टूर्नामेंट में भी खेली थीं। वह रियांग जनजाति से ताल्लुक रखती हैं और राजधानी अगरतला के बाहर उदयपुर के तेनानी गांव की रहने वाली थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl