अमेरिका ओपन: मर्रे की शानदार वापसी, पांच सेट का मुकाबला जीता

US Open: Murrays great comeback, wins five set match
अमेरिका ओपन: मर्रे की शानदार वापसी, पांच सेट का मुकाबला जीता
अमेरिका ओपन: मर्रे की शानदार वापसी, पांच सेट का मुकाबला जीता
हाईलाइट
  • अमेरिका ओपन: मर्रे की शानदार वापसी
  • पांच सेट का मुकाबला जीता

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। ग्रेट ब्रिटेन के दिग्गज पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ग्रैंड स्लैम में दमदार वापसी की है। उन्होंने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पहले दौर में जापान के योशिहितो निशिहोका को मात दी। मर्रे ने चार घंटे 39 मिनट तक चले मैच में 4-6, 4-6, 7-6 (7/5), 7-6 (7/4), 6-4 से जीत हासिल की।

मर्रे 18 महीने बाद किसी ग्रैंड स्लैम मैच में हिस्सा ले रहे थे और इस जीत ने निश्चित तौर पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया होगा। दूसरे दौर में मर्रे का सामना 15वें सीड कनाडा के फेलिक्स अगुर से होगा। मर्रे की वापसी हालांकि फिकी पड़ती दिख रही थी। तीसरे सेट में वह 1-3 से पीछे थे। उन्होंने हालांकि अपने आप को संभाला और 5-4 से बढ़त ले ली। इसके बाद सेट को टाई ब्रेक में ले गए। यहां से मर्रे ज्यादा आक्रामक होकर खेल रहे थे।

 

Created On :   2 Sept 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story