अमेरिका ओपन: थीम, दिमित्रोव दूसरे दौर में पहुंचे

US Open: Theme, Dimitrov reaches second round
अमेरिका ओपन: थीम, दिमित्रोव दूसरे दौर में पहुंचे
अमेरिका ओपन: थीम, दिमित्रोव दूसरे दौर में पहुंचे
हाईलाइट
  • अमेरिका ओपन: थीम
  • दिमित्रोव दूसरे दौर में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दूसरी सीड डोमिनिक थीम ने अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में जीत हासिल कर ली है। वहीं बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। थीम ने स्पेन के जाउमे मुनर को सीधे सेटों में मात दी। आस्ट्रिया के थीम ने यह मैच 7-6 (8-6), 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे दौर में उनका सामना भारत के सुमित नागल से होगा।

वहीं दिमित्रोव ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-4, 6-3, 6-1 से हरा दिया। तीसरे सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अर्जेंटीना के फ्रेडेरिको डेलबोनिस को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी। अगले दौर में वह आस्ट्रेलिया के क्रिस ओ कोनेल के सामने उतरेंगे। कनाडा के मिलोस राओनिक भी अपना मैच जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना के लियोनाडरे मायेर को 6-3, 6-2, 6-3 से हरा दिया।

Created On :   2 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story