- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Vijay hazare trophy 2018: Bihar defeats Mizoram by 9 wickets
दैनिक भास्कर हिंदी: Vijay hazare trophy 2018: बिहार की जीत का सिलसिला जारी, मिजोरम 9 विकेट से हारी

हाईलाइट
- बिहार के लिए केशव कुमार ने झटके 4 विकेट
- उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 108 रनों से हराया
डिजिटल डेस्क, वडोदरा। बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सोमवार को प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मिजोरम को 9 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में बिहार को अब तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है और 30 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर चल रही है।
मिजोरम ने बिहार के खिलाफ टॉस जतीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूरी टीम 27.2 ओवर में केवल 83 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बिहार के लिए केशव कुमार ने 4 विकेट झटके जबकि मिजोरम की ओर से सलामी बल्लेबाज अखिल राजपूत ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। जबाव में बिहार ने 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं सलामी बल्लेबाज विकाश रंजन ने 59रनों का अहम योगदान दिया।
दूसरी ओर, उत्तराखंड ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 108 रनों की आसान जीत दर्ज की। नाडियाड में खेले गए इस मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सौरभ रावत के 67 और मालोलन रंगाराजन के 50 रनों के अहम योगदान की बदौलत 49.4 ओवर में कुल 264 रन बनाए।
जवाब में अरुणाचल की टीम निर्धारित 50 ओवर में 156 रन ही बना सकी। उत्तराखंड के लिए रजत भाटिया ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि अरुणाचल की ओर से अखिलेश सहानी ने 41 रनों का योगदान दिया। प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में तालिका में तीसरे पायादन पर मौजूद पुडुचेरी ने मेघालय को 74 रनों से शिकस्त दी।
पुडुचेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 324 रन बनाए। डोगरा ने 136 रनों की अपनी पारी में 7 छक्के और 12 चौके लगाए। जवाब में मेघालय की टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 250 रन ही बना सकी। मेघायल के लिए योगेश नागर ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया। पुडुचेरी के लिए चार गेंदबाजो ने एक-एक विकेट झटके।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Vijay hazare trophy 2018: गेंदबाजों ने दिखाया दम, तमिलनाडु, हरियाणा और गुजरात जीते
दैनिक भास्कर हिंदी: Vijay hazare trophy 2018: आशुतोष के शतक की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: Vijay hazare Trophy 2018 : कप्तान ईशान किशन की शतकीय पारी के दम पर जीता झारखंड
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या ने लगाया ED पर आरोप, कहा- ED ने पैसे लौटाने नहीं दिए
दैनिक भास्कर हिंदी: व्यापमं मामले में भोपाल कोर्ट पहुंचे दिग्विजय सिंह, शिवराज, उमा सहित 18 के खिलाफ दायर की याचिका