- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
विजय हजारे ट्रॉफी : एकतरफा मैच में पुडुचेरी ने मिजोरम को हराया

देहरादून, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुडुचेरी ने बुधवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मिजोरम को 10 विकेट से हरा दिया।
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते पुडुचेरी ने मिजोरम को 33.2 ओवरों में सिर्फ 67 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 13.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया।
पुडुचेरी के लिए पारी की शुरुआत करने आए विकनेश्वरन मारीमुथु ने 44 और पारस डोगरा ने 24 रनों की नाबाद पारियां खेलीं।
इससे पहले, पुडुचेरी के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। आर. विनय कुमार और दामोदरन ने तीन-तीन, सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दो, आसिथ राजीव सानगानाकल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
मिजोरम के लिए कप्तान तरुवर कोहली ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा परवेज अहमद ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया।