विजय हजारे ट्रॉफी : एकतरफा मैच में पुडुचेरी ने मिजोरम को हराया

Vijay Hazare Trophy: Puducherry defeated Mizoram in a one-sided match
विजय हजारे ट्रॉफी : एकतरफा मैच में पुडुचेरी ने मिजोरम को हराया
विजय हजारे ट्रॉफी : एकतरफा मैच में पुडुचेरी ने मिजोरम को हराया

देहरादून, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुडुचेरी ने बुधवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मिजोरम को 10 विकेट से हरा दिया।

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते पुडुचेरी ने मिजोरम को 33.2 ओवरों में सिर्फ 67 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 13.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया।

पुडुचेरी के लिए पारी की शुरुआत करने आए विकनेश्वरन मारीमुथु ने 44 और पारस डोगरा ने 24 रनों की नाबाद पारियां खेलीं।

इससे पहले, पुडुचेरी के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। आर. विनय कुमार और दामोदरन ने तीन-तीन, सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दो, आसिथ राजीव सानगानाकल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

मिजोरम के लिए कप्तान तरुवर कोहली ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा परवेज अहमद ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया।

Created On :   2 Oct 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story