क्रिकेट: सरे के मुख्य कोच बने विक्रम सोलंकी

Vikram Solanki became the head coach of Surrey
क्रिकेट: सरे के मुख्य कोच बने विक्रम सोलंकी
क्रिकेट: सरे के मुख्य कोच बने विक्रम सोलंकी

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। सोलंकी मिशेल डी वेनुटो का स्थान लेंगे। पहले सोलंकी मिशेल के सहायक कोच थे। सोलंकी ने 2016 में खेल को अलविदा कह दिया था और तब से वह सरे के साथ ही कोचिंग कर रहे हैं।

सोलंकी ने 2000 से 2007 के बीच में इंग्लैंड के लिए 54 वनडे और टी-20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 325 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। सोलंकी ने एक बयान में कहा, मैं मुख्य कोच बनकर काफी खुश हूं। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पूल है. हम सभी प्रारूप में अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

 

Created On :   13 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story