पुलिस के प्रति हमें अपना नजररिया बदलना होगा : हरभजन

We have to change our attitude towards the police: Harbhajan
पुलिस के प्रति हमें अपना नजररिया बदलना होगा : हरभजन
पुलिस के प्रति हमें अपना नजररिया बदलना होगा : हरभजन
हाईलाइट
  • पुलिस के प्रति हमें अपना नजररिया बदलना होगा : हरभजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है, जो 21 दिनों के लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और जब पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं।

हरभजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा। हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं। इनके पास भी परिवार हैं, लेकिन वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हम भी अपने समाज और देश की रक्षा के लिए घर पर ही रहें। इस बात को हमें गंभीरता से समझने की जरूरत है।

 

Created On :   26 March 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story