वह पहने जिनमें आप सहज हैं : डिविलियर्स

Wear what youre comfortable with: de Villiers
वह पहने जिनमें आप सहज हैं : डिविलियर्स
वह पहने जिनमें आप सहज हैं : डिविलियर्स
हाईलाइट
  • वह पहने जिनमें आप सहज हैं : डिविलियर्स

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स का मानना है कि ड्रेंसिंग निजी मसला है और साथ ही कहा है कि उनके लिए इस तरह के कपड़े पहनना जरूरी है जिनमें वो आत्मविश्वासी और सहज दिखें। डिविलियर्स को हाल ही में विराट कोहली के कपड़ों के ब्रांड रॉन्ग का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। डिविलियर्स से जब कपड़ों के सही चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस तरह के कपड़ने पहनना जरूरी है जिनमें वो सहज रहें।

डिविलियर्स ने आईएएनएस से कहा, आप जो पहन रहे हैं उनमें अगर आप सहज नहीं हैं, तो इसका पता चल जाएगा। इसलिए हमेशा ऐसे कपड़े पहने जो आपके लिए सही हैं, न ज्यादा टाइट और न ज्यादा ढीले। इसके बाद आप मिश्रण कर अपने व्यक्त्वि को चमका सकते हैं।

इस बल्लेबाज ने कहा, एक बार आप जब ऐसा कर लेते हैं तो आपके कपड़े आपके व्यक्त्वि को चमका देते हैं। डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। विराट के साथ साझेदारी पर डिविलियर्स ने कहा, मैं और विराट मैदान के अंदर और बाहर कई वर्षो से साथ हैं और रोंग में उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव होगा।

 

Created On :   17 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story