- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- West Indies Cricket Team not to play 20-20 Series in Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान को झटका, वेस्टइंडीज ने PAK जाकर टी-20 खेलने से किया मना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने फिलहाल आने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद इस टूर को पोस्टपोन्ड करने का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर को अगले साल प्लान करने को कहा है।
वेस्टइंडीज प्लेयर्स ने साफ किया मना
खबरों की मानें तो पाकिस्तान में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कई बड़े प्लेयर्स ने साफ मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और किरॉन पोलार्ड ने साफ कह दिया है कि अगर सीरीज हुई, तो वो अवेलेबल नहीं रहेंगे। जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान टूर को पोस्टपोन्ड करने का फैसला लिया। कहा जा रहा है कि इस टूर को अब अगले साल रखा जाएगा, हालांकि PCB की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
WIPA ने जताई चिंता
पाकिस्तान टूर के लिए वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA) ने भी चिंता जताई है। WIPA ने पाकिस्तान में प्लेयर्स की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। हाल ही में ICC ने एक सिक्योरिटी एजेंसी की मदद ली थी, जिसने पाकिस्तान में सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद ICC को एक रिपोर्ट सौंपी थी। पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वर्ल्ड इलेवन की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 3 टी-20 मैच की सीरीज भी खेली थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीत लिया था। इसके बाद श्रीलंका टीम ने भी लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। इसके बावजूद वेस्टइंडीज प्लेयर्स ने चिंता जताते हुए फिलहाल पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला
दरअसल, पाकिस्तान में आतंकवादियों के खौफ के कारण कोई भी देश वहां जाकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। 8 साल पहले यानी 2009 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान टूर पर गई थी। इस टूर के दौरान श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद हेलिकॉप्टर से सभी खिलाड़ियों को वापस लाया गया था। इसके बाद से ही सभी देशों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए कोशिशें की, लेकिन वो नाकाम रहा। आखिरकार हाल ही में वर्ल्ड इलेवन की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जिसके बाद से पाकिस्तान में दोबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की उम्मीद जगी थी, लेकिन वेस्टइंडिज के मना करने के बाद एक बार फिर से उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया। बता दें कि वर्ल्ड इलेवन की टीम को पाकिस्तान में प्रेसिडेंट की तरह सिक्योरिटी दी गई थी।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।