जडेजा और ब्रावो को लॉकडाउन पार्टनर चुनूंगा : रैना

Will choose Jadeja and Bravo as lockdown partners: Raina
जडेजा और ब्रावो को लॉकडाउन पार्टनर चुनूंगा : रैना
जडेजा और ब्रावो को लॉकडाउन पार्टनर चुनूंगा : रैना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरेश रैना ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सपुर किंग्स में से रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो को लॉकडाउन में बतौर भारतीय और विदेशी क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे। रैना ने फ्रेंचाइजी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। मुझे उनकी कंपनी पसंद है। वह मेजदार हैं। उन्होंने कहा, मैं उनके फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा। उनका घोड़ा चलाऊंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ। हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं।

रैना से जब पूछा गया कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे तो उन्होंने ब्रावो का नाम लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि मैं ब्रावो को चूनूंगा। इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे यहां तक की नए गाने भी बनवा देंगे। इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा। रैना, जडेजा और ब्रावो की तिगड़ी ने चेन्नई की सफलता में काफी योगदान दिया है।

 

Created On :   29 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story