IPL-13: वॉर्नर ने कहा- विलियम्सन हैदराबाद की संपत्ति, दबाव भरी पारी खेली

Williamson Hyderabad property, pressure filled innings: Warner
IPL-13: वॉर्नर ने कहा- विलियम्सन हैदराबाद की संपत्ति, दबाव भरी पारी खेली
IPL-13: वॉर्नर ने कहा- विलियम्सन हैदराबाद की संपत्ति, दबाव भरी पारी खेली
हाईलाइट
  • विलियम्सन हैदराबाद की संपत्ति
  • दबाव भरी पारी खेली : वार्नर

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम के बल्लेबाज केन विलिम्यसन की जमकर तारीफ की है। विलियम्सन के अर्धशतक की बदौलत ही हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी। विलियम्सन को नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, केन हमारी संपत्ति हैं। वह वहां खड़े रहे और दबाव में अच्छी पारी खेली। विलियम्सन ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद को छह विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर के साथ 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया।

विलियम्सन ने कहा, नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है और यहां कैसे खेलना है यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसी है। होल्डर के कुछ शॉट्स ने उनकी मदद की। खिलाड़ियों ने बेहतरीन मुकाबला किया। वह मुझसे ज्यादा शांत हैं। टीम में जो हरफनमौला खिलाड़ी का रोल है वह उन्होंने बखूबी निभाया है।

 

Created On :   7 Nov 2020 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story