कोहली पर बोले विलियम्सन, एक दूसरे के खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात

Williamson said on Kohli, it is a privilege to play against each other
तारीफ: कोहली पर बोले विलियम्सन, एक दूसरे के खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात
कोहली पर बोले विलियम्सन, एक दूसरे के खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को 22 मई को इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, हमारी प्यारी बातें। केन विलियम्सन एक अच्छा आदमी। इस मैसेज के बाद अब विलियम्सन ने कोहली के साथ दोस्ती के अब तक के सफर को याद किया है।

विलियम्सन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। कोहली को मैं युवा अवस्था से जानता हूं और उसके बाद मैंने उन्हें क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ते देखा है जो अपने आप में शानदार है।

उन्होंने कहा, ये काफी रोमांचक है कि हम काफी लंबे वक्त से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किए हैं। खेल और मैदान पर जो हमारा बर्ताव है और थोड़ा अलग है, लेकिन कुछ मामलों पर उनके और मेरे विचार काफी मिलते-जुलते हैं।

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story