इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ होगी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत

World Cup Super League will begin with England-Ireland series
इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ होगी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत
इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ होगी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत
हाईलाइट
  • इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ होगी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, दुबई। ICC ने सोमवार को विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। यह लीग 30 जुलाई से साउथैम्पटन में इंग्लैंड और आयलैंड बीच शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू हो रही है। वनडे क्रिकेट में रोचकता लाने के लिए लाई गई यह लीग 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है, शीर्ष सात टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा

इस लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 12 पूर्ण सदस्य हैं जबकि एक और टीम नीदरलैंड्स है जिसे ICC सुपर लीग 2015-17 की विजेता होने के कारण इस लीग में जगह मिली है। ICC के क्रिकेट संचालन, महाप्रबंधक ज्यॉफ एलार्डाइस ने कहा, हम ICC पुरुष विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत करते हुए काफी खुश हैं जो इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ शुरू हो रही है। यह लीग वनडे क्रिकेट में अगले तीन महीनों में अहमियत लेकर आएगी क्योंकि इसके माध्यम से 2023 विश्व कप दाव पर होगा। उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह विश्व कप को 2023 ले जाने का फैसला किया गया जो हमें कोविड-19 के कारण रद्द किए गए मैचों की भरपाई करने का मौका मिलेगा और क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को सुरक्षित रखेगा।

 

Created On :   27 July 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story