जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की मिली मंजूरी

Zimbabwe cricket team gets approval to visit Pakistan
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की मिली मंजूरी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की मिली मंजूरी
हाईलाइट
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, हरारे। जिम्बाब्वे की सरकार ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने को अपनी मंजूरी दे दी है। जिम्बाब्वे को अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने ट्विटर पर कहा, जिम्बाब्वे की सरकार ने अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट को अपनी मंजूरी दे दी है।

जिओ सुपर टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है और ये मैच मुल्तान में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे को इसके बाद रावलपिंडी में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने हैं। पिछले पांच वर्षो में जिम्बाब्वे का यह दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा।

 

 

Created On :   23 Sept 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story