रिकॉर्ड अलर्ट: 17 रनों की निजी स्कोर पर पाकिस्तान ने खोया पहला विकेट, भारत की ओर से बुमराह को मिली पहली सफलता, PAK 20/1 (6 ओवर)

17 रनों की निजी स्कोर पर पाकिस्तान ने खोया पहला विकेट, भारत की ओर से बुमराह को मिली पहली सफलता, PAK 20/1 (6 ओवर)
किंग कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन, 11000 रन और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। रविवार को बारिश की वजह से स्थगित हुआ मुकाबला आज रिजर्व डे पर वहीं से खेला जाएगा, जहां कल रूका था। रिजर्व डे पर भारतीय टीम अपनी पारी 24.1 ओवर से विराट कोहली और केएल राहुल के साथ शुरू करेगी। रविवार को आठ रन बनाकर नाबाद लौटने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

सबसे तेज 13 हजारी बनेंगे विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस बड़े माइलस्टोन से विराट महज 90 रन दूर हैं। अब तक विराट 267 वनडे पारियों में 12,910 रन बना चुके हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी में विराट इस माइलस्टोन तक पहुंच जाते हैं। तो वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 321 पारियां ली थी।

वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड धारी किंग कोहली

मौजूदा समय में विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन, 11000 रन और 12000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट ने वनडे फॉर्मेट में महज 175 पारियों में 8000 रन, 194 पारियों में 9000 रन, 205 पारियों में 10,000 रन, 222 पारियों में 11,000 रन और 242 पारियों में 12,000 रनों के माइलस्टोन को हासिल किया है।

Created On :   11 Sep 2023 5:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story