उमरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 की मौत

उमरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 की मौत
Bus of villagers going for Chief Minister's program overturned in Umaria, 3 killed.
बस मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई
डिजिटल डेस्क, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही ग्रामीणों की बस मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं।

उमरिया के रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से ग्रामीण बसों से यहां पहुंच रहे थे। इन्हीं बसों में से एक बस नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर एक मोटरसाइकिल सवारो को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है वही 20 लोग घायल हुए हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही जिला अस्पताल के चिकित्सकों और प्रशासनिक अमले को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया, मगर आमजन से जुड़े हुए कार्यक्रम को जारी रखा। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी और योग्यता के अनुसार एक-एक व्यक्ति को नौकरी मुहैया कराई जाएगी। वहीं घायलों को आर्थिक सहायता के साथ उपचार की सुविधा भी सरकार की ओर से मिलेगी।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2023 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story