हिट एंड रन: दिवाली की रात नोएडा में कार ने बच्ची समेत तीन को मारी टक्कर, बुजुर्ग की हालत नाजुक, कार सवार फरार

दिवाली की रात नोएडा में कार ने बच्ची समेत तीन को मारी टक्कर, बुजुर्ग की हालत नाजुक, कार सवार फरार
बुजुर्ग की हालत नाजुक, कार सवार फरार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। दिवाली पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बाद नोएडा में हिट एंड रन की दूसरी घटना सामने आई है। इस घटना में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं। इसमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिनकी हालत काफी नाजुक है। उनका नोएडा में कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्ची और युवक की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उनको भी काफी चोट आई है। यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार दीपक ने बताया कि उसके मौसा का नाम विजय कुमार है, जिनकी उम्र करीब 72 वर्ष है। इसके अलावा विजय कुमार के दामाद सौरभ सिंह (40 वर्षीय) और पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची सेक्टर-119 में स्थित एल्डिको आमंत्रण हाउसिंग सोसाइटी के बाहर टहल रहे थे।

इसी बीच लाल रंग की कार आई और तीनों को कुचल दिया। दीपक का कहना है कि उनके मौसा विजय कुमार की हालत खतरे में है। जबकि, सौरभ सिंह और बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। यह बच्ची विजय कुमार के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती है। दिवाली पर हुई घटना के बाद पूरे परिवार और सोसाइटी में मातम छा गया है।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उनका कहना है कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा और उसकी कार भी जब्त होगी। इस केस में 4 टीम लगाई गई है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2023 4:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story