Massive traffic jam in Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 20 किमी का लंबा जाम, प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर जारी की एडवाइजरी

- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आधे घंटे का सफर 3-4 घंटे में तय
- प्रशासन ने स्कूल और कॉर्पोरेट कार्यालयों के लिए जारी की एडवाइजरी
- कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर किया हमला
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, इससे हरियाणा के कई इलाके बच नहीं सकें। इस वजह से गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक पर महाजाम लग गया है। इसके कारण हजारों की संख्या में वाहन फस गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 2 सितंबर के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
गर्मी से राहत, लेकिन यातायात व्यवस्था चरमराई
लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन यातायत व्यवस्था ने परेशानी में डाल दिया है। कई इलाकों की सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी जमा हो गया है। इसके कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई, लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। आधे घंटे का सफर तीन से चार घंटे का हो गया है। दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम लग गया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाम का वीडियो शेयर किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया।
उन्होंने कहा, "2 घंटे की बारिश मतलब गुरुग्राम में 20 किलोमीटर का जाम।" उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य के हेलिकॉप्टर से सफर करते है, न कि राज्य की सड़कों पर। इसको उन्होंने गुड़गांव में हाईवे का "हेलीकॉप्टर शॉट" बताया और महाजाम को बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन मॉडल' कहा है।
स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था
प्रदेश में भारी बारिश की वजह से इफको चौक नहीं बल्कि शहर के ज्यादातर सड़कों पर शाम से ही जाम लगा हुआ है। इस बीच प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। डीसी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने स्कूल और कॉर्पोरेट कार्यालयों को ऑनलाइन व्यवस्था करने की सलाह दी है। आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की है। मंगलवार के लिए भी भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Created On :   1 Sept 2025 11:58 PM IST