मौसम अपडेट: दिल्ली में होगी भारी बारिश, यूपी-बिहार में अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देशभर में हो रही है लगातार बारिश
- दिल्ली में मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- यूपी-बिहार में जारी हुआ अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून ने तेजी पकड़ ली है। आज से सितंबर के महीने की शुरुआत है और दिल्ली के साथ-साथ कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी-बिहार में भारी बारिश का दौर जारी है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी पानी कहर बनकर गिर रहा है। ऐसे में मैदानी इलाकों में भारी परेशानी का सामना करने को मिल रहा है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर मौसम विभाग ने भारी चेतावनी जारी की है। दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश का का दौर देखने को मिल सकता है।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के मधुरा, हमीरपुर, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, महोबा, जालौन और झांसी जैसे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार के बारे में जानें तो, दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल जैसे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में कहर बनकर गिर रहा पानी
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों को प्राकृतिक आपदाओं जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगह रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लोगों को बोला है कि वे ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित जगहों पर रहें।
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा जैसे कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
Created On :   1 Sept 2025 12:56 PM IST