छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल की बिजली गुल, टार्च की रोशनी में मरहम पट्टी
- चंदनगांव सब स्टेशन में फाल्ट से बंद रही बिजली
- अस्पताल परिसर में फैली गंदगी
- फॉल्ट आने से दोपहर 12 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टरों ने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों की पर्ची पर दवाएं लिखी, तो वहीं ड्रेसिंग रूम में टॉर्च की रोशनी मेंं घायल की मरहम पट्टी की गई।
बताया जा रहा है कि चंदनगांव विद्युत सब स्टेशन में फॉल्ट आने से दोपहर १२ बजे विद्युत आपूर्ति बंद हुई थी। एमपीईबी की टीम को विद्युत आपूर्ति सुधारने में लगभग दो घंटे का वक्त लगा। इस दौरान अस्पताल में जनरेटर की मदद से कुछ वार्डांे और इमरजेंसी यूनिट में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
अस्पताल परिसर में फैली गंदगी
जिला अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और बदबू से लोग परेशान है। गायनिक वार्ड के सामने और पिछले हिस्से में लम्बे समय से मेडिकल वेस्ट जमा हो रहा है। गायनिक वार्ड से निकलने वाला अपशिष्ट भी खुले में फेंका जा रहा है। मेडिकल वेस्ट और अपशिष्ट कुत्तों द्वारा पूरे परिसर में फैलाया जा रहा है। जिससे पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा है।
Created On :   6 May 2024 9:46 AM IST