मध्यप्रदेश: कोलकाता में 10 सितम्बर को निवेश अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से निवेश के संदर्भ में करेंगे वन-टू-वन बैठक

कोलकाता में 10 सितम्बर को निवेश अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से निवेश के संदर्भ में करेंगे वन-टू-वन बैठक
  • संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे
  • राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना को भी उजागर किया जाएगा
  • अवसरों और नीतिगत सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन (वन-टू-वन) बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आई टी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

कोलकाता में होने वाले इंटरएक्टिव सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही निवेश-उपयुक्त परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स, प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियों की जानकारी साझा की जाएगी। इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत निवेशकों के लिए सुगम वातावरण और राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना को भी उजागर किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान "इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश" फिल्म प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को दिखाया जाएगा। यह फिल्म उद्योग जगत को निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों और लाभों से परिचित कराएगी।

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को विस्तृत प्रस्तुति देंगे, जिसमें निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों में अवसरों और नीतिगत सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी।

Created On :   10 Sept 2025 3:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story