एक नई पहल: जिले के हर सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट की होगी पढ़ाई, हर दिन लगेगा एक पीरियड
- कलेक्टर ने सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक जुलाई से कक्षाएं लगाने के लिए कहा
- शासकीय स्कूल में पढऩे वाला हर एक विद्यार्थी जेईई और नीट की तैयारी कर सकेगा
- हायर सेकेंडरी कक्षाओं में नियमित पढ़ाई के साथ एक पीरियड
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी। यहां पर नियमित कक्षाओं के साथ एक पीरियड जेईई और नीट की तैयारी का लगेगा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की ओर से यह नई पहल की जा रही है जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। इस पहल के बाद कक्षा बारहवीं के साथ इन परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त तैयारी होगी। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर अब 01 जुलाई से जिले के प्रत्येक हायर सेकंडरी स्कूल में प्रतिदिन जेईई.नीट की तैयारी के लिए एक पीरियड लगाया जाएगा। जेईई.नीट के सिलेबस के लिए स्टडी मैटेरियल और पिछले 5 सालों के अनसॉल्व्ड पेपर भी इन सभी स्कूलों की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगेे। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
इन कक्षाओं के मिलेंगे दो फायदे
१. अब हर विद्यार्थी कर सकेगा तैयारी- शासकीय स्कूल में पढऩे वाला हर एक विद्यार्थी जेईई और नीट की तैयारी कर सकेगा। दरअसल इन परीक्षाओं की कोचिंग की फीस ज्यादा होती है जिसके कारण बहुत से विद्यार्थी तैयारी से वंचित रह जाते है। शासकीय स्कूल में कक्षाएं शुरू होने से अब तैयारी आसान होगी।
२. वार्षिक परीक्षा परिणाम- शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है हायर सेकेंडरी कक्षाओं में नियमित पढ़ाई के साथ एक पीरियड जेईई और नीट के लिए दिया जा रहा है। ऐसे में इसका असर वार्षिक परीक्षा परिणाम पर भी पड़ेगा।
ऐसे लगेगी कक्षाएं
हायर सेकेंडरी कक्षाओं में पढ़ाने वाले विषय शिक्षक को एक पीरियड को रूटिन के साथ जोडऩा है। इसमें समय और कमरों की उपलब्धता के साथ एक पीरियड वह किसी भी समय लगा सकते है।
इनका कहना है
- स्कूलों में जेईई और नीट की तैयारियेां के लिए एक पीरियड लगाया जाएग जो एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसके पहले भी पिछले सत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और कलेक्ट के मार्गदर्शन में एक से तीस अप्रैल तक कक्षाएं लगी थी जिसमें दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन हुआ था।
- जी.एस.बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   26 Jun 2024 9:39 AM IST