Nagpur News: हलदगांव टोल प्लाजा के समीप 32 लाख रुपए की लाल सुपारी जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

हलदगांव टोल प्लाजा के समीप 32 लाख रुपए की लाल सुपारी जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
  • ट्रक चालक गिरफ्तार
  • प्रतिबंधित पान मसाला और गुटका में उपयोग
  • 32 लाख रुपए की लाल सुपारी जब्त

Nagpur News. बूटीबोरी रोड पर हलदगांव टोल प्लाजा के समीप जीत पंजाब ढाबा के पास सुपारी से लदा ट्रक पुलिस दस्ते ने पकड़ा। ट्रक से 32 लाख की 31.5 टन लाल सुपारी जब्त की गई है। बूटीबोरी के थानेदार प्रतापराव भोसले ने बताया कि जब्त सुपारी व ट्रक एफडीए के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह माल कर्नाटक से दिल्ली के लिए लॉयन ट्रांसपोर्ट के ट्रक से भेजा गया था। ट्रक में लदी सुपारी सड़ी होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक अग्रवाल के निर्देश पर बूटीबोरी पुलिस व ग्रामीण क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक चालक थिप्पेस्वामी मंजप्पा, कर्नाटक निवासी को गिरफ्तार किया है।

प्रतिबंधित पान मसाला और गुटका में उपयोग

पुलिस अधिकारी अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि हलदगांव टोल प्लाजा के पास जीत पंजाब ढाबा के समीप एक ट्रक में लाल सुपारी का परिवहन हो रहा है। सुपारी का इस्तेमाल प्रतिबंधित पान मसाला, गुटका बनाने व अवैध व्यापार के लिए होने की आशंका है। थानेदार भोसल सहित टीम ने क्राइम ब्रांच के हवलदार विष्णु अशांनी के साथ मौके पर छापा मारा। ट्रक (के.ए.-16-ए.ए.-5772) की तलाशी ली। ट्रक में लाल सड़ी स्वरूप की सुपारी दिखी। पुलिस ने ट्रक से सुपारी व ट्रक सहित लगभग 72 लाख का माल जब्त किया। ट्रक चालक थिप्पेस्वामी मंजप्पा को माल सहित एफडीए नागपुर के अधिकारी किरण गेडाम के हवाले किया। प्राथमिक जांच में ट्रक कर्नाटक से नागपुर में एक व्यापारी के यहां जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि माल की बिल्टी दिल्ली की बताई जा रही है। यह माल कर्नाटक के चित्रदुर्गा सुमोगा से भेजा गया था। सूत्रों से पता चला है कि कर्नाटक से यह माल किसी मुकरम नामक व्यक्ति ने भेजा था। बिचौलियों को इसके लिए बड़ी रकम दी जाती है।

Created On :   3 Aug 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story