Bihar Politics: पहले किया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा, अब EC को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर दे दिया बड़ा बयान, कहा- लोगों को बताइए वजह

- बिहार में सियासी पारा हाई
- तेजस्वी यादव ने EC से मांगा जवाब
- वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने से जुड़ा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को (3 अगस्त) चुनाव आयोग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं उन्हें ऐसा करने के पीछे की वजह बताई जानी चाहिए। आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग से लोगों को इस बात का जवाब देने के लिए कहा है। आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने कल इलेक्शन कमीशन को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई थी। ऐसे में उनका एक बार फिर चुनाव आयोग को लेकर बयान देना सियासी गरमा-गर्मी बढ़ा सकता है।
'लोगों को दीजिए कारण'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, जिनका स्थानांतरण हुआ है या जो लोग दूसरी विधानसभा में चले गए हैं, कम से कम चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि किस कारण उन लोगों का नाम काटा गया। नाम कटा है तो उन लोगों को नोटिस मिला है या नहीं या किस प्रक्रिया को अपनाया गया जिसके अंतर्गत आपने(चुनाव आयोग) मतदाताओं को मृत पाया या शिफ्टेड पाया।
EPIC नंबर को लेकर विवाद
आपको बता दें कि, इस बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच चुनावी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जम कर विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं, कल यानि शनिवार (2 अगस्त) को तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि मैंने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के वक्त फॉर्म भरा था। लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम मौजूद नहीं है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे के इस बयान के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। इस मुद्दे पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने तो ऐसा कभी अपने राजनीतिक जीवन काल में नहीं देखा है। स्वर्ग और नर्क की बात तो फिर भी सुनी है लेकिन राजनीति में कभी किसी राजनेता के दो EPIC नंबर हो ऐसा नहीं सुना। हालांकि मुझे इसलिए आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि जिनके दो EPIC नंबर हैं उनके सिर पहले ही 7 घोटाले हैं और अब यह आठवां घोटाला हो गया।
Created On :   3 Aug 2025 4:40 PM IST