लोकसभा चुनाव 2024: पत्रकारों ने पीवीसी में किया मतदान
- कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों ने किया मतदान
- 20 से लेकर 22 अप्रैल तक हुआ मतदान
- खजराहो संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को होगा वोटिंग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं के लोकसेवकों और मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। इस क्रम में निर्धारित तिथि तक फॉर्म 12-डी भरकर जमा कराने वाले लोकसेवकों और मीडिया प्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 में पोस्टल वोटिंग सेन्टर पीवीसी के जरिए डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
20 से 22 अप्रैल तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित पीवीसी में संबंधित श्रेणी के मतदाताओं ने वोट डाला और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई सुविधा की सराहना की। आयोग द्वारा पत्रकारों को पहली बार डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी।
उल्लेखनीय है कि खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन व समाचार कव्हरेज के मद्देनजर ऐसे श्रेणी के मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित कर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
Created On :   22 April 2024 10:19 PM IST