क्रिकेट: अंडर 19 शालेय संभागीय क्रिकेट में कटनी व छिंदवाड़ा ने जीते मैच
- स्पर्धा में प्रथम दिन बालाघाट व छिंदवाड़ा के मध्य तथा कटनी व नरसिंहपुर के बीच मैच खेले गए
- कटनी के खिलाड़ी श्रीनिवास ने तीन विकेट के साथ 36 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर मंगलवार को संभागीय शालेय अंडर 19 क्रिकेट बालक वर्ग का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग व विद्याभूमि स्कूल के संयोजन में आयोजित स्पर्धा में कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा व सिवनी जिले की टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में प्रथम दिन बालाघाट व छिंदवाड़ा के मध्य तथा कटनी व नरसिंहपुर के बीच मैच खेले गए। जिसमें कटनी व छिंदवाड़ा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया। कटनी के खिलाड़ी श्रीनिवास ने तीन विकेट के साथ 36 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं छिंदवाड़ा टीम की ओर से गौरेश तिवारी ने 26 रन, आदर्श ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं अनिकेत व पुष्कर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। दोनों मैच में निर्णायक की भूमिका मोनू राठौर, इदरिश कुरैशी एवं पूर्णांक राव पवार ने निभाई। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, संयोजक प्राचार्य विद्याभूमि, जिला क्रीड़ा अधिकारी केएस श्रीवास्तव व सभी जिलों के मैनेजर व कोच मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन प्रशिक्षक व खेल प्रभारी असलम खान, प्रताप इवनाती, आनंद गिरिपुंजे, राशिद खान, योगेश चौरिया एवं नरेश डोंगरे ने किया।
आज सुबह 9 बजे से होंगे मैच
संभागीय स्पर्धा के दूसरे दिन पहला मैच सुबह ९ बजे से कटनी व जबलपुर के बीच तथा दूसरा मैच दिंदवाड़ा व सिवनी के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
Created On :   4 Oct 2023 9:05 PM IST