मध्यप्रदेश: पिछले 15 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रहे हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम - मुख्यमंत्री डॉ.यादव

पिछले 15 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रहे हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम - मुख्यमंत्री डॉ.यादव
  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में होगी नगारिक सेफ्टी मॉक ड्रिल
  • 26 मई को नरसिंहपुर में होगा कृषि उद्योग समागम
  • 16 हजार 472 करोड़ रुपए का किसानों को किया भुगतान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित होने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 9 लाख 36 हजार 225 विद्यार्थी शामिल हुए। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, कुल 76.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। निजी विद्यालयों की तुलना में शासकीय विद्यालयों के परिणाम बेहतर रहे, शासकीय विद्यालयों का 77.59 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का परिणाम 74.20 प्रतिशत रहा। शासकीय विद्यालयों की यह उपलब्धि, सराहनीय है। हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में प्रथम आई सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अर्थात शत प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 39 परीक्षार्थी शामिल हुए और 74.48 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 75.79 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 72.47 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंडरी परीक्षा में सतना, अमरपाटन की कुमारी प्रियम द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लेकर टॉप किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है। उन्हें दूसरा मौका देने और अपना परिणाम बेहतर करने का एक अवसर और प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस वर्ष परीक्षा का एक अवसर और विद्यार्थियों को दिया जाएगा, यह परीक्षा 17 जून से आरंभ होगी। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम विगत 15 वर्षो में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के 5 नगरों क्रमशः इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में 7 मई को सेफ्टी मॉक ड्रिल होगी। बुधवार को सायं 4:00 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैक आउट, प्रमुख अधोसंरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की मॉकड्रिल की जाएगी। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जारी गेंहू उपार्जन के संबंध में बताया कि अब तक 8 लाख 91 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 76.86 लाख मीट्रिक टन गेंहू उपर्जित हुआ है। किसानों को 5 मई की स्थिति में 16 हजार 807 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। किसानों जिन्होंने स्लॉट बुक नहीं किए थे, उन सभी के स्लॉट बुक कर लिए गए हैं और उनसे गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 81 लाख मीट्रिक टन गेंहू उपार्जन का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने तथा खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मंदसौर के सीतामऊ में 3 मई को कृषि उद्योग समागम का आयोजन किया गया। सीतामऊ का समागम निवेश और रोजगार सृजन के उद्देश्य से परिणाममूलक रहा। इसी क्रम में 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम आयोजित होगा।

Created On :   6 May 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story