MP News: ओरल लिक्विड बनाने वाली 8 दवा कंपनियों को शो कॉज, दवा निर्माण पर लगाई रोक, एक कंपनी का दवा निर्माण लाइसेंस रद्द

ओरल लिक्विड बनाने वाली 8 दवा कंपनियों को शो कॉज, दवा निर्माण पर लगाई रोक, एक कंपनी का दवा निर्माण लाइसेंस रद्द
मप्र में गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिसेस (जीएमपी) का पालन नहीं करने पर मप्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 8 दवा निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र में गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिसेस (जीएमपी) का पालन नहीं करने पर मप्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 8 दवा निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की है। छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में दवा निर्माता कंपनियों और दवा दुकानो का निरीक्षण किया जा रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इंदौर सहित अन्य जिलों में दवा निर्माता कंपनियो में अनियमितता पाई। जो फार्मा कंपनियां जीएमपी का पालन नहीं करती मिली उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया है। साथ ही दवाओं के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है। अक्टूबर में 8 कंपनियों पर यह कार्रवाई की गई। ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट के तहत नियमानुसार काम करना नहीं पाया गया। ज्यादातर इंदौर की फार्मा कंपनियां शामिल हैं। दवा निर्माता कंपनी सेजा फॉर्मूलेशन प्रालि, इंदौर को शो कॉज नोटिस देकर ओरल लिक्विड और टैबलेट सेक्शन के निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए।

विशाल फार्मास्यूटिकल्स लैबोरेट्रीज इंदौर को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए ओरल लिक्विड सेक्शन को निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए। सैंमकेम, इंदौर को भी दिए गए शो कॉज नोटिस में ओरल लिक्विड और टैबलेट सेक्शन के निर्माण रोकने के निर्देश दिए। विलक्योर रेमेडीज प्रालि, इंदौर को शो कॉज नोटिस कर ओरल लिक्विट सेक्शन के निर्माण पर रोक लगाई। सुदर्शन फार्मास्यूटिकल्स प्रालि में निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ओरल लिक्विड उत्पादों के निर्माण की अनुमति नहीं है। मॉडर्न लेबोरेट्ररीज इंदौर के लिए डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, सीडीसीओ उप क्षेत्र इंदौर की अनुशंसा बाकी है। शील केमिकल इंडस्ट्रीज ग्वालियर को शो कॉज नोटिस जारी कर ओरल लिक्विड उत्पादों के निर्माण रोकने के निर्देश दिए। वहीं, ऐडकॉन लैब्स, इंदौर का दवा निर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। हालांकि सवाल विभाग और डीआई की कार्यप्रणाली पर भी खड़ा होता है।

इनके रिजेक्ट हो चुके कफ सिरप

हाल ही में बच्चों को पिलाई जाने वाली कफ सिरप के सैंपल लैब में अमानक पाए गए। दवा निर्माता कंपनियों को दवाओं के बैच को वापस लेने के लिए कहा गया। ड्रग इंस्पेक्टर भी निरीक्षण कर रहे हैं। इन कफ सिरप में सेटिन प्लस सस्पेंशन बैच नं जीएल 054312, सी जेन प्लस सस्पेंशन बैच नं जेड सी जेड 160, कोल्ड रिफ सिरप एसआर 13, रिलाइफ सिरप बैच नं एलएसएल 25160, रेस्पिफ्रेशन टीआर सिरप बैच नं आर 01जीएल 2523 अमानक घोषित हुई हैं।

Created On :   25 Nov 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story