Madhya Pradesh News: इंदौर के मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों को चूहों ने कुतरा, दो नर्सिंग ऑफिसर निलंबित

इंदौर के मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों को चूहों ने कुतरा, दो नर्सिंग ऑफिसर निलंबित
प्रभारी विभागाध्यक्ष, सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, भ ोपाल। इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में 1 सितम्बर को पीआयसीयू यूनिट में दो नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरे जाने के मामले में 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। मामले को गंभीर लापरवाही माना गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ अरविंद घनघोरिया ने लापरवाही बरतने वालीं नर्सिंग आफीसर शिशु रोग सर्जरी विभाग आकांक्षा बेंजामिन , नर्सिंग आॉफिसर श्वेता चौहान को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज जोशी, सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती भलावी, प्रवींणा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद साफ सफाई की व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल , चूहे पकड़ने के पिजड़े , रेट ऑउट लिक्विड , रिपेलेंट की व्यवस्था के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मराजों को भी वार्ड के अंदर खाने की वस्तुओं को न लाने की सलाह दी जा रही। आपको बता दें 1 सितम्बर को रात के समय दो नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी आया। जिसके बाद स्वास्थय विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है।

Created On :   3 Sept 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story