दुकानदारों से मारपीट कर दहशत फैलाने गैंग को पुलिस ने दबोचा

दुकानदारों से मारपीट कर दहशत फैलाने गैंग को पुलिस ने दबोचा
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान क्षेत्र के पंचशीलनगर परिसर में कुछ दुकानदारों से मारपीट कर दहशत फैलानेवाली एक गैंग के 7 आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 143, 147, 149, 323, 506 व सह क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट की धारा 07 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस गैंग की दहशत से दुकानदार और लोग इस कदर डर गए थे कि किसी ने थाने में जाकर शिकायत तक नहीं की, इनकी गुंडागर्दी देखकर परिसर के लोगों में अफरा तफरी मच गई, इस घटना ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। गिट्टीखदान थाने के उपनिरीक्षक सचिन बालासाहब वाकलेकर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 3 आरोपी फरार होने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ लक्की गुरुपिल्ले (24), आशीष मॉरिस विल्सन (26) पंचशील नगर, गिट्टीखदान नागपुर, संदीप मधुकर प्रसाद पासवान (40) और मिथिलेश उर्फ बल्लू उर्फ भोकण्या लक्ष्मीप्रसाद यादव (39) गवलीपुरा, गिट्टीखदान, नागपुर निवासी को गिट्टीखदान पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी मनीष, आशीष और मिथिलेश पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिट्टीखदान थाने के उपनिरीक्षक सचिन बालासाहेब वाकलेकर (32) ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गत 13 मई को रात करीब 10.15 से 10.28 बजे के दरमियान आरोपी मनीष उर्फ लक्की गुरुपिल्ले, आशीष मॉरिस विल्सन, संदीप मधुकर प्रसाद पासवान, मिथिलेश उर्फ बल्लू उर्फ भोकण्या लक्ष्मीप्रसाद यादव, मार्टिन उर्फ यश सुधीर विल्सन, लक्की विजय यादव गवलीपुरा, नागपुर और सुधीर माइकल विल्सन पंचशील नगर, गिट्टीखदान, नागपुर निवासियों ने पंचशील नगर के मुख्य चौक से गिट्टीखदान चौक की ओर जाने वाली सार्वजनिक सड़क पर एकत्रित हुए। इस इलाके के दुकानदारों को मारपीट कर परिसर में दहशत फैलाने लगे।

कई दुकानदारों को घसीटा : आरोपियों की गैंग ने परिसर में दुकानदारों को धमकाते हुए जबरन दुकानें बंद करा रहे थे, कुछ दुकानदारों को दुकानों के बाहर घसीटा गया। आरोपियों के इस गिरोह ने बंद की गई दुकानों के शटर खोलने का प्रयास किया और गैंग के कुछ साथियों ने दोबारा दुकानों के शटर खुद बंद कर कोहराम मचा रहे थे। आरोपियों के इस गैंग ने दहशत मचाया जिससे दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए। परिसर के लोग इनकी गुंडागर्दी देखकर इधर उधर भागने लगे थे। इस गैंग के खिलाफ कोई भी जब सामने नहीं आया तब पुलिस को खुद ही आगे आकर कार्रवाई करनी पड़ी। गिट्टीखदान थाने के उपनिरीक्षक वाकलेकर की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ लक्की गुरुपिल्ले, आशीष मॉरिस विल्सन, संदीप पासवान और मिथिलेश उर्फ बल्लू उर्फ भोकण्या यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों आरोपियों काे 20 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपी मार्टिन उर्फ यश विल्सन, लक्की यादव और सुधीर माइकल विल्सन पंचशील नगर, गिट्टीखदान निवासी की तलाश कर रही है।

Created On :   18 May 2023 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story